प्रयागराज | मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मच गई। हालात बिगड़ते देख अखाड़ा परिषद ने आपात बैठक कर पवित्र स्नान रद्द करने का निर्णय लिया। देशभर से लाखों श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे थे, लेकिन भीड़ नियंत्रण में प्रशासन असफल रहा, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई।
पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बातचीत
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के निर्देश दिए।
अखाड़ा परिषद का फैसला, अब बसंत पंचमी पर स्नान
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रशासन ने साधु-संतों से पवित्र स्नान रोकने की अपील की थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों की सहमति से स्नान स्थगित कर दिया गया। परिषद ने घोषणा की कि अब अगला शाही स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर होगा।
श्रद्धालुओं से पुलिस ने की अपील
भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त बल तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे फिलहाल महाकुंभ में न आएं और जो लोग पहले से मौजूद हैं, वे पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
Editor In Chief