पेंड्रा: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं, वहीं टिकट वितरण को लेकर असंतोष भी उभरकर सामने आ रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। टिकट बंटवारे से नाराज पेंड्रा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अंबिकापुर में भी कांग्रेस को नुकसान, पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल
अंबिकापुर में भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है। पूर्व पार्षद विजय सोनी ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनके साथ कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।
भाजपा ने इन नए नेताओं के आगमन को देखते हुए 10 पार्षदों की सूची को फिलहाल रोक दिया है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा में शामिल हुए कुछ नेताओं को पार्षद प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के मद्देनजर इस तरह के इस्तीफे कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं, जिससे पार्टी की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है।
Editor In Chief