कोविड टीके पहले चरण में 10,000 लोगों को वैक्सिंग की डोज दी जाएगी..

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था.. यह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है

कल देर शाम 8:14 पर कोविड टीके की पहली खेप बिलासपुर पहुंची

पहली खेप में 11480 वैक्सीन भेजी गई है.. जो 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी.. पहले चरण में 10,000 लोगों को वैक्सिंग की डोज दी जाएगी.. कोविड वैक्सीन लेने के लिए बिलासपुर से वैक्सीन अफसर दो वाहनों में तीन ड्राइवर वह दो पुलिसकर्मियों के साथ रायपुर भेजे गए थे.. प्रदेश को सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के रूप में कोरोना टीके की पहली खेप मिली है.. मुंबई से रायपुर आई इंडिगो की नियमित उड़ान के साथ वैक्सीन का कॉटन भी पहुंचा था.. इसमें कोविशील्ड के 3 लाख 23 हजार डोज थे.. इनमें से बिलासपुर को रायपुर के बाद मिलने वाली सबसे अधिक 11480 डोज है.. बिलासपुर पहुंचने के बाद सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को शहर के सरकंडा स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर में रखा गया है.. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे सुरक्षित तरीके से फ्रीजर में रखवाया.. अब यह 16 जनवरी को शहर के 6 सेंटरों में वैक्सीन लॉन्चिंग करते हुए फ्रंटलाइन वर्कर को लगाई जाएगी..

Share this Article