बैकुंठपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल (एएचपीएस), मनेंद्रगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-11 आयु वर्ग में कक्षा पांचवीं के छात्र तथागत सिंह और संस्कार सिंघल ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन
यह प्रतियोगिता 19 जनवरी को मानस भवन के सामने स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में सभी आयु वर्गों के लिए आयोजित की गई थी। अंडर-11 वर्ग में तथागत और संस्कार ने अपनी बुद्धिमत्ता और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेताओं को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र, और 300 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
नगर स्तर से जिला स्तर तक का सफर
दोनों विजेता छात्रों का चयन पहले नगर स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था, जिसके बाद उन्होंने जिला स्तर पर भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
विद्यालय परिवार ने दी बधाई
एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों ने तथागत सिंह और संस्कार सिंघल को उनकी इस सफलता पर बधाई दी। विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
उल्लेखनीय प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में छात्रों के खेल कौशल और मानसिक क्षमता ने उन्हें विजयी बनाया। यह उपलब्धि उनकी मेहनत और विद्यालय की समर्पित शिक्षण प्रणाली का परिणाम है।
Editor In Chief