गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान: 72 घंटे में 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 72 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी है। 22 जनवरी 2025 को कुल्हाड़ीघाट-भालूडीग्गी पहाड़ी क्षेत्र में उड़ीसा सीमा के भीतर सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए। उनके पास से एके-47 राइफल समेत 17 हथियार जब्त किए गए हैं।

16 नक्सलियों के शव बरामद, अभियान जारी

पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया है। उनके ठिकानों से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के घातक मंसूबों को नाकाम करते हुए अपनी रणनीतिक कार्रवाई से उन्हें करारा जवाब दिया है।

आईईडी का जाल निष्क्रिय, ग्रामीणों को राहत

मुठभेड़ स्थल के आसपास नक्सलियों द्वारा लगाए गए दर्जनों आईईडी को सुरक्षाबलों ने बड़ी सतर्कता के साथ निष्क्रिय किया। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया, जिससे क्षेत्र में ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।

क्षेत्र में कड़ी निगरानी, सर्चिंग अभियान जारी

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक सर्च अभियान शुरू किया है। किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और नक्सल गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल उन्मूलन के लिए यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

सुरक्षाबलों की इस प्रभावी कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है।

Share this Article