देश की पहली सोलर-इलेक्ट्रिक कार EVA लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

नई दिल्ली: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं Vayve Mobility की सोलर-इलेक्ट्रिक कार EVA ने। इसकी आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

देश की पहली सोलर-इलेक्ट्रिक कार EVA की बुकिंग शुरू

Vayve Mobility ने EVA को देश की पहली सोलर-इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट में 5.99 लाख रुपये तक जाती है। कार की छत पर लगा सोलर पैनल 13-15 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज प्रदान करता है। आज से इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है और केवल 5000 रुपये में इसे बुक किया जा सकता है। शुरुआती 25,000 ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी कीमत का लाभ मिलेगा, जिसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी संभव है।

EVA के वेरिएंट और कीमतें

बिना बैटरी के विकल्प:

  • EVA Nova: 3.25 लाख रुपये
  • EVA Stella: 3.99 लाख रुपये
  • EVA Vega: 4.49 लाख रुपये

बैटरी के साथ विकल्प:

  • EVA Nova: 3.99 लाख रुपये
  • EVA Stella: 4.99 लाख रुपये
  • EVA Vega: 5.99 लाख रुपये

बैटरी और रेंज का दमदार कॉम्बिनेशन

  • EVA Nova में 9kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
  • EVA Stella में 12.6kWh बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 175 किलोमीटर की रेंज देती है।
  • EVA Vega, जो इस सीरीज का टॉप वेरिएंट है, 18kWh बैटरी पैक के साथ आता है और 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।

सोलर एनर्जी से सालभर में 3000 किलोमीटर की रेंज

सोलर पैनल की मदद से इस कार को एक साल में लगभग 3000 किलोमीटर तक बिना अतिरिक्त चार्जिंग के चलाया जा सकता है। इसके अलावा, EVA में एक मिनी फ्रिज की सुविधा भी दी गई है, जिससे सफर के दौरान ड्रिंक्स ठंडी रखी जा सकती हैं।

Vayve Mobility की यह कार उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो सस्टेनेबल मोबिलिटी की तलाश में हैं और सोलर पावर से चलने वाली किफायती कार चाहते हैं।

Share this Article