आचार संहिता के बीच दुर्ग में एक करोड़ कैश बरामद: कार की डिग्गी से मिली बड़ी रकम, इनकम टैक्स विभाग करेगा जांच
दुर्ग जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। अंजोरा चौकी क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिग्गी से यह रकम जब्त की। बरामद राशि को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है, जो अब इसकी जांच करेगा।
वाहन चेकिंग में सामने आई बड़ी रकम
पुलिस के अनुसार, चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अंजोरा चौकी के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। सोमवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने राजनांदगांव से दुर्ग आ रही एक कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में छिपाकर रखा गया एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नकदी जब्त कर ली और आयकर विभाग को सूचित किया।
स्वराज ट्रैक्टर शोरूम का संचालक है संदेही
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार चंद्रेश राठौर नामक व्यक्ति की है, जो राजनांदगांव का निवासी और स्वराज ट्रैक्टर शोरूम का संचालक है। चंद्रेश ने पुलिस को बताया कि वह शोरूम की नकदी लेकर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए 10 लाख रुपये से अधिक नकदी परिवहन को अवैध बताया और पूरी राशि जब्त कर ली।
अब इनकम टैक्स विभाग जांच करेगा कि जब्त की गई राशि वैध है या अवैध। संदेही से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि यह राशि ह्वाइट मनी है या ब्लैक मनी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Editor In Chief