कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां स्कूली बच्चों को लेकर लौट रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें से 4 छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भ्रमण से लौट रही थी स्कूली बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिडिल स्कूल केवंट टोला, जिला मोहला-मानपुर के छात्र-शिक्षक दल भ्रमण के लिए तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर गए थे। भ्रमण से लौटते समय कोंडागांव के चिकलपुटी क्षेत्र स्थित नया बस स्टैंड के सामने उनकी बस नेशनल हाईवे 30 पर हादसे का शिकार हो गई।
स्थानीय प्रशासन ने किया राहत कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।
मृतकों के परिजनों को दी जाएगी सहायता
इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
Editor In Chief