प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 स्थित शिविर में भीषण आग लग गई। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच इलाके में लगी, जो मेला क्षेत्र में आता है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए।
दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग विकराल रूप ले रही थी। आग की चपेट में आने से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
खाली कराया गया है आस-पास का क्षेत्र
तेज हवा के कारण आग ने सेक्टर-19 से सेक्टर-20 तक फैलाव कर लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टेंट जलने से व्यापक नुकसान हुआ है। आग के कारण पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया है।
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। 20 से 25 टेंट खाक हो गए
Editor In Chief