8.57 लाख का गैरकानूनी कबाड़ बरामद बिलासपुर से

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पुलिस ने 31 टन कबाड़ के साथ 3 वाहन पकड़े, 5 लोग गिरफ्तार

बिलासपुर में अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिरगिट्टी पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर 31 टन 600 किलोग्राम अवैध कबाड़ के साथ दो ट्रक और एक माजदा वाहन जब्त किया।

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने तिफरा से दो कबाड़ कारोबारियों समेत ट्रक चालक मिर्जा सलीम (40) और भोला विश्वकर्मा को पकड़ा है।

बिलासपुर में 31 टन 600 किलोग्राम अवैध कबाड़ जब्त किया गया है।

20 टन 600 किलो कबाड़ जब्त

पूछताछ में पता चला कि यह कबाड़ इमरान कबाड़ी का है। इन दोनों ट्रकों से कुल 20 टन 600 किलो कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है।

इसी दौरान पुलिस ने एक माजदा वाहन के चालक नफीस अली (23) को भी पकड़ा। उसने बताया कि वाहन में लदा 11 टन कबाड़ फिरोज कबाड़ी का है, जिसकी कीमत 3.48 लाख रुपए है। पुलिस ने कुल 8.57 लाख रुपए के कबाड़ को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दोनों ट्रकों से कुल 20 टन 600 किलो कबाड़ जब्त किया है।

यह कार्रवाई जिले में चल रहे अवैध कबाड़ कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। पुलिस जब्त किए गए कबाड़ के संबंध में आगे की जांच कर रही है।

Share this Article