बिलासपुर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहूॕची है
बिलासपुर – बिलासपुर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहूॕची है | 11480 डोज जो 16 जनवरी से वैक्सीन पूरे भारत मे लगना निश्चित है |
केन्द्र सरकार की उपलब्धि पर डॉ मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, दुर्घटनामुक्त भारत व माधव नेत्रालय नागपूर की टीम ने डॉ. प्रमोद महाजन , मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और समन्वयक डॉ मनोज सैमुअल व जिद्द्दी् यूथ के टीम ने फूल मालाओ और बैंड बाजे से स्वागत किया।
श्री राय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह सब प्रभु राम की कृपा है जो अयोध्या राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान भी चल रहा हैं और वैक्सीन का आना देश को मजबूत बना रहा हैं | सभी को गर्व होना चाहिए , भारत के वैज्ञानिकों और केन्द्र सरकार पर जिन्होंने देश हित में ऐतिहासिक काम किया है | सभी से निवेदन है कि वैक्सीन लगने के बाद भी लापरवाही ना करे और मास्क का प्रयोग जरूर करे।
Editor In Chief