राज्य स्तरीय बालिका हॉकी टूर्नामेंट का सफल समापन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आरक्षण पर बोले मंत्री टंकराम वर्मा- आरक्षण SC की गाइडलाइन के अनुसार है,कोई कटौती नहीं की गई है

बालोद जिले के ग्राम कन्नेवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह में मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। जहां उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि आरक्षण सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किया गया है और किसी भी वर्ग के आरक्षण में.कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत भी प्रस्तुत किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओं की 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायपुर और बालोद जिले शामिल थे।बालोद जिले के ग्राम कन्नेवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हॉकी टूर्नामेंट का समापन हुआ।राजनांदगांव की टीम ने जीता खिताबइस रोमांचक प्रतिस्पर्धा में राजनांदगांव की टीम ने जीत का खिताब अपने नाम किया।

मंत्री वर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करते हुए सरकार की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के निरंतर संचालन का आश्वासन दिया।आरक्षण में कोई कटौती नहीं – टंकराम वर्मासमारोह के दौरान मंत्री वर्मा ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किया गया है और किसी भी वर्ग के आरक्षण में कोई कटौती नहीं की गई है।खेलो इंडिया योजना का जिक्रखेल विकास की दिशा में मंत्री ने केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को शामिल किया गया है, जिससे इस तरह के आयोजन संभव हो पा रहे हैं।

Share this Article