क्या हुआ
शनिवार को बांसडांड के पूटूपारा मोहल्ले में धरम भगत के घर पर चंगाई सभा हो रही थी, जिसमें ओडिशा से आए तीन पादरी शामिल थे। सभा में 20-22 स्थानीय लोग भी मौजूद थे। आरोप है कि यहां धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिए जा रहे थे।
सूचना कैसे मिली
धरम भगत के घर के पास से गुजर रहे लोगों को जब इस सभा के बारे में पता चला, तो उन्होंने विरोध किया। इनमें लोकेश्वरी सिदार नामक व्यक्ति ने थाने में इसकी सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभा को बंद करवा दिया और तीनों पादरियों – लक्ष्मण भगत, अशोक केता और मुन्ना केता – को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
क्या कहा शिकायतकर्ता ने
शिकायतकर्ता लोकेश्वरी सिदार का कहना है कि सभा में अन्य धर्मों के प्रति अभद्र टिप्पणियां की जा रही थीं।
हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया
हिंदू संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि पहले शहरी इलाकों में धर्म परिवर्तन की घटनाएं हो रही थीं। अब ग्रामीण इलाकों में भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का लगातार विरोध किया जाएगा।
थाना प्रभारी का बयान
लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने पुष्टि की है कि तीनों पादरियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief