जगदलपुर। शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेवघाट इलाके की है, जहां रहने वाला विशाल बिसाई, जो नगरनार स्थित एनएमडीसी में कार्यरत था, तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए ट्रक से टकरा गया।
हादसे के बाद मौके पर ही मौत
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात सेमरा पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ, जब विशाल बिसाई अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था। उसने हेलमेट पहनने के बजाय बाइक के पीछे बांध रखा था, जिससे टक्कर के बाद सिर में गंभीर चोट लग गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल विशाल को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में शोक की लहर
विशाल अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था और उसके पिता मंडी में कार्यरत हैं। इस हादसे से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हेलमेट का न पहनना बना जानलेवा गलती
यह हादसा फिर से सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी को उजागर करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि विशाल हेलमेट पहने होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Editor In Chief