एसडीएम और तहसील कार्यालयों में हेलमेट अनिवार्य, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब एसडीएम और तहसील कार्यालयों में प्रवेश के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में हुई समय-सीमा बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके तहत बाइक से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को हेलमेट और चारपहिया वाहनों से आने वालों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा

समय पर कार्यालय पहुंचने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कलेक्टोरेट सहित सभी अनुविभाग और तहसील कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। साथ ही, वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करने के आदेश भी दिए गए हैं।

राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने और किसी भी दुर्घटना या अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदारों को अपने कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने और लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण का आदेश दिया गया।

पेंशन प्रकरणों और आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर

बैठक में नगर निगम सहित अन्य प्रशासनिक इकाइयों को परिवार सहायता पेंशन और निराश्रित पेंशन से जुड़े लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा करने और स्कूली बच्चों के कार्ड जल्द से जल्द जारी करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही

यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया और स्पष्ट किया कि यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बैठक में नगर निगम आयुक्त बिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन के इस फैसले से अब सरकारी कार्यालयों में यातायात नियमों के पालन को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा।

Share This Article