पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या पर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान: 10 लाख मुआवजा और पत्रकार भवन निर्माण का वादा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर। बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद प्रदेशभर में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जघन्य घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक पत्रकार के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्रकार भवन के निर्माण का भी आश्वासन दिया है।

ठेकेदार समेत अन्य आरोपियों ने की बेरहमी से हत्या

मुकेश चंद्राकर की हत्या में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित अन्य आरोपियों का नाम सामने आया है। आरोपियों ने मुकेश की निर्मम हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में फेंक दिया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया

पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल, सरकार ने दिए ठोस कदमों के संकेत

इस घटना के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी और पत्रकार भवन निर्माण से उनके हितों को सशक्त किया जाएगा।

मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पत्रकारिता जगत को झकझोर दिया है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन आगे क्या ठोस कदम उठाता है।

Share This Article