रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते 9 ट्रेनें रद्द, बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण 16 जनवरी से 19 जनवरी तक 9 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जिससे रायपुर से बिलासपुर, कोरबा और जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे प्रशासन का बयान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और नए प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक

गर्डर लॉन्चिंग के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली ट्रेनें

➡ 16 जनवरी:

68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल

68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल

68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल

➡ 16 और 17 जनवरी:

68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल

➡ 17 जनवरी:

68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल

➡ 18 जनवरी:

58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल

58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल

➡ 19 जनवरी:

58208 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल

58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल

गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू प्रभावित

➡ 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। यह ट्रेन बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर सेक्शन में नहीं चलेगी।

यात्रियों को सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी है। ट्रेनों की ताजा जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article