रायगढ़। जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित पुरानी हटरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
घर में खून से लथपथ मिले शव
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल (70 वर्ष) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68 वर्ष) सोमवार दोपहर अपने ही घर में खून से लथपथ हालत में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने सीताराम के सिर पर ट्यूबलाइट और पत्थर से हमला किया, जबकि अन्नपूर्णा के गले में गमछा लपेटकर उसे घसीटा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। चूंकि वारदात शहर के बीचोंबीच सिटी कोतवाली थाना से कुछ ही दूरी पर हुई, इसलिए पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 तक पहुंचा डॉग स्क्वायड
घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम को साईं मंदिर और श्याम टॉकीज होते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 तक सुराग मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी हत्या के बाद रेल मार्ग से फरार हुए होंगे।
जमीन विवाद की आशंका
सूत्रों के अनुसार, सीताराम जायसवाल का अपनी पत्नी से काफी पहले ही तलाक हो चुका था और वे अपनी बहन अन्नपूर्णा के साथ पुरानी हटरी स्थित मकान में रहते थे। सीताराम का बेटा बीच-बीच में उनसे मिलने आता था। ऐसे में पुलिस इस हत्याकांड के पीछे संपत्ति विवाद की आशंका जता रही है।
रिश्तेदारों ने ऐसे पाया शव
मृतकों के रिश्तेदार करण जायसवाल ने बताया कि जब सुबह उनके बड़े पापा घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर सीढ़ी लगाकर अंदर झांकने पर दोनों के खून से सने शव दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी?
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे अशोक जायसवाल ने थाने में सूचना दी कि सीताराम जायसवाल और उनकी बहन अन्नपूर्णा अपने घर में मृत पड़े हैं। मौके पर पहुंची एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है। सीताराम के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस जांच जारी, जल्द खुलासा संभव
फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। संपत्ति विवाद, व्यक्तिगत रंजिश और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा।