गौरव गरियाबंद अभियान: कलेक्टर ने 36 स्कूलों के प्राचार्यों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, फिंगेश्वर टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रमुख को हटाने के आदेश

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

गरियाबंद। जिले में गौरव गरियाबंद अभियान के तहत हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल, फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने और 36 अन्य स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकने का आदेश भी दिया। इसके साथ ही मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

बोर्ड परीक्षा में 100% सफलता का लक्ष्य

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए “गौरव गरियाबंद अभियान” चलाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में शिक्षकों को पाठ्यक्रम के अनुसार निरंतर मार्गदर्शन देना होगा और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।

उन्होंने सभी बीईओ और बीआरसी को डी और सी ग्रेड वाले स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों का परीक्षा परिणाम खराब रहेगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

📌 टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल, फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने के निर्देश।
📌 36 स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी, दो-दो वेतनवृद्धियां रोकी गईं।
📌 फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसी को भी नोटिस जारी।

कलेक्टर ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा प्रारंभ होगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा विषय विशेषज्ञों की सहायता से प्रश्न बैंक तैयार किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड की तैयारी में सहायता मिलेगी।

बेहतर प्रदर्शन वाले स्कूलों को मिलेगा सम्मान

जिन स्कूलों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त किया है, उनके संस्था प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें शासकीय कन्या विद्यालय देवभोग, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर, शासकीय हाईस्कूल बजाड़ी, मरदाकला, धौराकोट, झरियाबाहरा, कुल्हाड़ीघाट, सेजेस छुरा सहित अन्य स्कूल शामिल हैं।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस. नायक, गौरव गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर और मनोज केला सहित समस्त बीईओ, बीआरसीसी एवं संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।

👉 बोर्ड परीक्षा की तैयारी और शिक्षकों की जवाबदेही को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article