डिप्टी सीएम शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक आज

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित मामलों की वापसी पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े मामलों की वापसी को लेकर राज्य सरकार की मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक 9 जनवरी को शाम 4:30 बजे आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे।

बैठक उपमुख्यमंत्री निवास कार्यालय सी-3, सिविल लाइन, रायपुर में होगी, जिसमें मंत्रिपरिषद उपसमिति के सदस्य उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल रहेंगे।

क्या होगी बैठक में चर्चा?

बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी। ऐसे मामले, जो विशुद्ध रूप से राजनीतिक कारणों से दर्ज किए गए थे, उनकी वापसी को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

राज्य सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत किए गए आंदोलनों से जुड़े मुकदमों को तर्कसंगत आधार पर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

इस बैठक के निर्णयों का राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आंदोलनों से जुड़े कार्यकर्ताओं पर सीधा असर पड़ सकता है। आगामी चुनावों और सरकार की नीतियों के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है।

Share This Article