अबूझमाड़। सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के पांच नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इनमें पीपीएम पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य कमला उर्फ कविता, सुखमति, सुमति, मिलीशिया कमांडर महेश और लच्छू शामिल हैं।
तीन जनवरी से जारी था सर्च ऑपरेशन
सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह मुठभेड़ 3 जनवरी से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के तहत हुई थी। लंबे समय से इन नक्सलियों की तलाश की जा रही थी।
21 लाख रुपये के इनामी थे नक्सली
मारे गए पांचों नक्सलियों पर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिनमें—
- AK-47 राइफल (दो मैगजीन और 35 राउंड गोलियां)
- SLR राइफल
- 8 MM राइफल
- 12 बोर राइफल
- विस्फोटक सामग्री
नक्सल विरोधी अभियान और तेज
इस कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की रणनीतिक जीत माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Editor In Chief