बिलासपुर सवितर्क न्यूज, राकेश खरे
आज बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह जी से सूर्यवंशी समाज के युवा टीम ने मुलाकात कर नगपुरा मेला प्रांगण में सूर्यवंशी समाज के लिए भवन की मांग किया। जिसके लिए विधायक महोदय ने सहर्ष समाजिक भवन के लिए 5 लाख की राशि स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही सामाजिक युवा प्रतिनिधिमंडल ने स्व पंडित पंचराम दिवाकर जी के नाम पर स्कूल के नामकरण करने की पूर्व मांग को ई दोहराया गया।
मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से दुलारीराम , वासुदेव बिजौरे, अभिमन्यु सूर्यवंशी, मनीष सेंगर, दिलीप दरवे, सहदेव बिजौरे, लक्ष्मी कोहली, सहित समाज के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।
Editor In Chief