स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षिक नवाचार करते हुए विभिन्न विषयों को लेकर विज्ञान मॉडल का निर्माण किया। अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शाला के छात्र पुष्पराज, प्रियांश, टिशा का मॉडल टीथ ऑडियो सिस्टम और स्मार्ट टॉयलेट फ्लश को लेकर लोकेंद्र, पुष्कर, निखिल शामिल होंगे।
अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी शिक्षक पंकज सोनी ने बताया कि संस्था में स्थापित एटीएल में विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, ओपन-सोर्स माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड, सेंसर, और 3डी प्रिंटर जैसे उपकरण होते हैं। जिसके द्वारा लैब में छात्र अपने विचारों को आकार देकर नवाचार सीखते हैं।
बालोद टेक्नोफेस्ट में शाला के विद्यार्थियों ने कुल पांच मॉडलों का प्रदर्शन किया था। जिसमें टीथ ऑडियो सिस्टम पुष्पराज, टिशा, प्रियांश, स्मार्ट टॉयलेट फ्लश, लोकेंद्र, पुष्कर, निखिल, लाई फाई ऑडियो ट्रांसमिशन डॉली, मनस्वी, लीसा, स्मार्ट ब्रिज डिम्पल,रुबीना, रितिका, मूवेबल वायरलेस चार्जिंग स्टेशन तेजेश्वर, मोक्ष के द्वारा निर्माण कर प्रदर्शन किया था।
प्राचार्य अरूण कुमार साहू ने कहा कि विज्ञान एक सुव्यवस्थित और व्यवस्थित रूप से किए गए प्रयोगों, अवलोकन और शोध के साथ विश्वासों को तथ्यों में सोचने, जांच करने और सिद्ध करने की एक विधि है। जिसका उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा, वैज्ञानिक स्वभाव और दृष्टिकोण विकसित करना है। रसायन शास्त्र के व्याख्याता नेमसिंह साहू ने बताया कि विज्ञान मॉडलों का उद्देश्य विज्ञान मॉडल से चीज़ों को समझना आसान हो जाता है।