रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार से भी कम हो गयी है। प्रदेश में आज 661 नये मरीज मिले हैं, वहीं 632 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। जबकि 5 लोगों की मौत हो गयी है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 123 नये केस आये हैं। वहीं दुर्ग में 114, बिलासपुर में 57, रायगढ़ में 42, राजनांदगांव में 39, बालोद मं 34, महासमुंद में 34, जांजगीर में 22, सरगुजा में 25, कोरिया में 19,. जशपुर में 4, कोरबा मे 16, धमतरी में 19, बेमेतरा में 14 , कवर्धा में 17, कोंडगांव में 14 नये केस आये हैं। वहीं जशपुर में आज 2 मौत हुई है, जबकि राजनांदगांव, गरियाबंद, बिलासपुर में 1-1 मौत हुई है।