सरकारी जमीन पर था ग्रामीणों का अवैध कब्जा ,मस्तूरी तहसीलदार मनोज खांडे की मौजूदगी में हटाया गया कब्जा

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

मस्तूरी की दो ग्राम पंचायत में चला शासन का बेजा कब्जा हटाओ अभियान

बिलासपुर। कुछ ग्रामीणों द्वारा मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में गांव की सरकारी जमीनों पर एवं सड़क किनारे अवैध बाजार चौक बस स्टेंड, प्रतीक्षालय, सबस्टेशन, गांव के निस्तारी जगहों पर बेजा कब्जा कर बाड़ी बनाई गई थी ।

जिससे आम रास्ता बंद हो गया इससे पहले भी यहा बेजा कब्जा अभियान चलाया गया था जिसके बाद हालात जस के तस हो गए थे शनिवार को पुनः प्रशासन द्वारा बेजा कब्जा हटाने का अभियान चलाया गया प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन ने राहत की सांस ली ग्रामीण खुश नजर आए और आम रास्ता सुगम हुआ पूर्व में बेजा कब्जा हटाने से बेजा कब्जाधारियों सामाजिक तत्वों के द्वारा गुंडागर्दी भी किया जा रहा था ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने सरपंच लक्ष्मीन बाई साहेब लाल नायक से शिकायत की आम रास्ता एवं निस्तारी जमीन को कुछ लोगो द्वारा बेजा कब्जा कर लिया गया हैं जिससे गांव में समस्या हो रही हैं और इससे गांव का विकास भी नही हो पायेगा ग्रामीणों की समस्याओं को सरपंच ने सुना और गांव के विकास के लिए ही जनता ने चुना है बेजा कब्जा धारियों को समझाइस दी गई सरपंच द्वारा कई बार समझाने के बाद भी असामाजिक तत्वों के द्वारा मनमानी किया जा रहा उल्टे सरपंच एवं पंचों पर झूठा आरोप लगा कर झूठी शिकायत भी दर्ज करवाया हैं जिस पर सरपंच लक्ष्मीन बाई साहेब लाल नायक ने मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में लिखित आवेदन कर कार्यवाही की मांग किया गया प्रशासन ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था जिस पर बेजा कब्जा अभियान चलाकर तोड़ा गया ।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत आने वाली गौठान निर्माण की जगह पर ग्राम पंचायत गोडाडीह में कुछ ग्रामीणों द्वारा गौठान निर्माण के लिए चिन्हित किए गए जमीन पर कब्जा कर लिया गया था जिसको लेकर अन्य ग्रामीणों ने मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में, विगत दिनों लिखित में शिकायत किया था जिस पर , मस्तूरी तहसीलदार मनोज खंडे पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की के मौजूदगी में दलबल के साथ पहुचे चिल्हाटी और गोडाडीह सरपंच की अगुवाई में एक ही दिन दोनो गांव से बेजा कब्जे पर सुबह से शाम तक जे सी बी चलाया गया मौके पर पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे और सामने खड़ा होकर आज पूरा दिन उन्होंने पूरा बेजा कब्जा हटवाया साथ साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे।

चिल्हाटी के सरपंच लक्ष्मीन साहेब लाल नायक के जानकारी दी की मेरी पहली प्राथमिकता गांव का विकास करना ,कुछ ग्रामीणों ने अवैध रूप से शासकीय भूमि को कब्जा कर लिया है जिससे आवागमन के लिए रास्ता नही मिल पाता बस स्टैंड एवं सबस्टेशन के साथ अन्य जगहों पर बेजा कब्जा किया गया था जिसे शासन की मदद से बेजा कब्जा हटवाया गया है वही कुछ लोग शासकीय जमीन को भी बेचा जा रहा है उनके खिलाफ भी कार्यवाही किया जाएगा गांव की शासकीय जमीन बिकने नहीं दूंगी मैं गांव का विकास के लिए हमेशा तैयार हूं ।

दूसरी ओर गोडाडीह सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव का कहना है कि अब उनका गौठान का रुका हुआ कार्य भी हो पाएगा सरकारी अधिकारियों के सहयोग से यह कार्य हो पाया है मेरे द्वारा कई बार समझाने के बाद भी वह लोग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे इसलिए सभी अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद

Share This Article