रायपुर/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने इस मामले में पहले फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर शुक्रवार को आदेश जारी किया गया।
हिंसा भड़काने का आरोप, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने चार बार नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चार महीने से जेल में, जमानत नहीं मिली
देवेंद्र यादव पिछले चार महीनों से जेल में बंद हैं और अब हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें और ज्यादा वक्त तक जेल में रहना होगा।
यह फैसला राजनीतिक और कानूनी रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि बलौदाबाजार हिंसा मामला राज्य की चर्चित घटनाओं में से एक है।