कोरबा में श्रम मंत्री के प्रतिनिधि पर हमला: प्रोफेसर के परिवार ने की सरेआम पिटाई, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गौशाला की जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पटेल को प्रोफेसर सुरेश तिवारी के बेटे ने थप्पड़ मारा, जबकि उनकी पत्नी ने डंडे से हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

गौशाला की जमीन को लेकर पुराना विवाद

घटना दादरखुर्द गांव की है, जहां एक बुजुर्ग किसान बिसाहू यादव की गौशाला की जमीन पर प्रोफेसर तिवारी और उनका परिवार स्वामित्व का दावा कर रहा है। यह मामला SDM कोर्ट में विचाराधीन है। गुरुवार को बुजुर्ग किसान ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर तिवारी और उनका परिवार गौशाला में तोड़फोड़ कर रहा है, जिसकी सूचना मिलने पर राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे थे।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, पुलिस पर सवाल

पटेल ने मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके उलट, उन्हें ही बार-बार चौकी बुलाकर मानसिक प्रताड़ना दी गई।

दूसरे पक्ष ने भी लगाए आरोप

प्रोफेसर तिवारी के परिवार ने पटेल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि विवाद उन्होंने शुरू किया। दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, और पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर एवं एसपी से न्याय की मांग की है।

Share This Article