एक बार फिर हुई चाकूबाजी दो युवकों ने मिलकर किया प्राण घातक हमला!
09-जनवरी, 2021
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़]
न्यायधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला का है जहाँ शनिवार की सुबह आपसी विवाद में मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया, वही हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार करबला में रहने वाले रमन खटीक को आज सुबह दो युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया,वही घायल युवक के परिजनों की माने तो मोहल्ले में रहने वाले शुभम और सुरज ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बहरहाल इस मामले अभी ये स्पष्ट नही हो पाया है कि आरोपियों ने किस वजह से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इसका पता नही चल सका है। जिसकी जांच अब सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है। जिसके बाद ही सच से पर्दा उठ सकेगा।
Editor In Chief