भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह एक तेर रफ्तार कार नेशनल हाइवे में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पहले कई फिट हवा में उछली उसके बाद बीच सड़क में पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कार CG 07 BN 2277 भिलाई के किसी सीए की बताई जा रही है। वो अपने ड्राइवर के साथ भिलाई से रायपुर जीएसटी ऑफिस जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही वो खुसीपार थाने के पास पहुंचे उनके पगल से एक बड़ी गाड़ी गुजर रही थी।
बताया जा रहा है कि सीए की कार भी तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने बड़ी गाड़ी को साइड देने के लिए अपनी डिजायर कार को सड़क के नीचे उतारा तो वो अनबैलेंस हो गई। इससे वो गाड़ी को संभालने की कोशिश करने लगा और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई।

भीड़ ने कार को सीधा किया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला
डिवाइडर में चढ़ने से कार एकाएक हवा में कई फिट उछल गई और सीधे बीच सड़क में उलटा होकर गिरी। गनीमत यह रही कि कार चालक और अंदर बेठे अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत कार को सीधे किया। इसके बाद अंदर से ड्राइवर और अन्य लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस ने कार को सड़क के किनारे खड़ा कराकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने कार को सड़क से किनारे खड़ा कराया। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।