दुर्ग, 2 जनवरी 2025:
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने सायरन और नीली बत्ती लगाकर इंटेलिजेंस अफसर का फर्जी दावा करने वाले व्यक्ति की कार जब्त कर ली। यह कार्रवाई मंगलवार शाम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान की गई। संदिग्ध वाहन को रोकने के प्रयास में चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सेक्टर 10 के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
कैसे हुआ मामला उजागर?
ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि एक कार (CG 07 MA 5674) संदिग्ध रूप से शहर में घूम रही है। कार पर ब्लैक फिल्म, सायरन और “इंटेलिजेंस अफसर” का बोर्ड लगा था। चालक कथित तौर पर खुद को इंटेलिजेंस अफसर बताकर लोगों को धमका रहा था।
कार की तलाशी और गिरफ्तारी:
सूचना के आधार पर एएसआई राजकुमार दुबे और उनकी टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे सेक्टर 10 के पास घेर लिया। तलाशी के दौरान कार से पिस्टल का खाली मैग्जीन बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम विक्रम खाखा निवासी भिलाई बताया।
कानूनी कार्रवाई:
कार पर ब्लैक फिल्म लगाने, सायरन का अवैध उपयोग करने, और फर्जी इंटेलिजेंस अफसर बनकर रौब जमाने के आरोप में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद आरोपी और वाहन को भिलाई नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं:
इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस ने नीली बत्ती और फर्जी पहचान के साथ वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की थी। इनमें एक वाहन डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल होकर चल रही थी। रायपुर से बुकिंग लेकर नीली बत्ती के साथ चल रही एक अन्य कार को भी पकड़ा गया था।
पुलिस का संदेश:
ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या फर्जी पहचान का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Editor In Chief