हाथी शावक की मौत: कीचड़ में फंसने से हुई मौत, वन विभाग ने किया पोस्टमार्टम
रायगढ़: जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत गांव में एक हाथी शावक की मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने डेम के पास कीचड़ में फंसे शावक का शव देखा और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
कीचड़ में फंसा, नहीं निकल सका बाहर
वन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि हाथी का शावक संभवतः पानी पीने या नहाने के लिए डेम के पास आया था, लेकिन कीचड़ में फंसने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। इस वजह से उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव को किया गया दफन
शावक का शव करीब 5-6 महीने का नर बताया जा रहा है, जो लगभग एक दिन पुराना था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद उसे दफन कर दिया।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
घरघोड़ा रेंजर चंद्रकुमार राठिया ने बताया कि शावक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत की वजह कीचड़ में फंसना माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
38 हाथियों का दल कर रहा क्षेत्र में विचरण
पानीखेत के जंगल में 38 हाथियों का दल सक्रिय है, जो शाम ढलने के बाद खेतों के पास तक पहुंचता है। मृत शावक भी इसी दल का हिस्सा रहा होगा। वन विभाग की टीम अब इस हाथी दल पर लगातार नजर रख रही है।
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों के दल से दूर रहने की सलाह दी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।