धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथि के तौर पर पधारे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी,सवितर्क न्यूज, संवाददाता अजय देवगन

आभार भेंट कर दृढ़ संकल्प से कार्य करने पर दिया जोर-

ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने
धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथि के तौर पर पधारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाअध्यक्ष एवं नान के चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं खनिज निगम के चेयरमेन गिरिश देवांगन और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव से आभार भेंट कर इस नए दायित्व के आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं इस सम्मेलन में शामिल होकर जिले भर के कार्यकर्ताओ को ऊर्जा का संचार देने व संगठन शक्ति को मजबूत करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को पेश किया।ततपश्चात उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी,ज़िला अध्यक्ष शरद लोहाना,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ,महापौर विजय देवांगन ,छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ,कुरुद नपा अध्यक्ष तपन चन्द्राकर आदि जिले के वरिष्ठ नेताओं से आभारमयी भेंट कर इस पद के उत्कृष्ट निर्वहन के लिये आशीर्वाद पाया।

इस अवसर पर सभापति श्रीमति तारणी नीलम चन्द्राकर,वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम चन्द्राकर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर,प्रदेश महिला महासचिव जगजीत कौर,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद साहू,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव ,महिला ब्लाक अध्यक्ष संध्या कश्यप,सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर,वरिष्ठ नेता निरंजन साहू,महामंत्री कृष्ण कुमार साहू,प्रदेश प्रवक्ता इंटक थानेश्वर तारक ,हेमंत नवरंगे ,रमेश सिन्हा ,सभापति पार्षद रोशन जांगडे,मिलन साहू ,खेमराज चन्द्राकर,रमचंद नवलानी,पप्पू राजपूत,योगेश चन्द्राकर, वैभव चन्द्राकर,योगेश साहू ,कुलदीप साहू ,चंद्रप्रकाश साहू,उमाशंकर साहू, जयंत गिरी ,नारायण यादव,लव चन्द्राकर,अरूण सिन्हा सहित अनेक कांग्रेसजन बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page