निकाय पंचायत चुनाव आरक्षण मामले में पिछड़ा वर्ग द्वारा किए आंदोलन में बस्तर संभाग में रहा मिला जुला  असर, बीजापुर में  नहीं दिखा असर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों बाद निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरे जिले में संपन्न हो चुकी है, लेकिन इस आरक्षण प्रक्रिया को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने ऐतराज जताया है। जिसे लेकर आज बस्तर सहित बीजापुर बंद बुलाया गया था। जिसका  बीजापुर में कोई खासा असर देखने को नहीं मिला।

आपको बता दे कि महज कुछ महीने बाद निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इस संबंध में समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा – लोकसभा के बाद छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव आगामी दिनों में संपन्न होगा। जिसमें समाज की सीटें काट दी गई है।


इस चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज की सीटों को काटा गया है. आरक्षण की प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग समाज को नुकसान झेलना पड़ा है। जिसके कारण पिछड़ा वर्ग समाज ने  आज पूरे बस्तर संभाग बंद करने का आह्वान किया था, जिसके परिपालन में आज पूरे संभाग में हड़ताल किया गया। जिसके मिला जुला  असर देखने को मिला।

सुबह से ही घूम-घूमकर बस्तर बंद को सफल बनाने, समाज के पदाधिकारियों द्वारा आव्हान किया गया।

उग्र आंदोलन की चेतावनी
उक्त संबंध में समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर सरकार धरना प्रदर्शन, बस्तर बंद और चक्का जाम के बाद भी पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आगामी दिनों में और उग्र आंदोलन पिछड़ा वर्ग समाज करेगा।

Share this Article