महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज के स्वागत कार्यक्रम के दौरान महासमुंद में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और लोहे की रॉड का इस्तेमाल करते हुए हुई इस झड़प में कई लोग घायल हो गए।
सलीम राज महासमुंद सर्किट हाउस में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सामाजिक मुद्दों पर संवाद के लिए पहुंचे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जामा मस्जिद की जमीन पर कब्जे और सदर चुनाव को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
गुटों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप
मारपीट की वजह जामा मस्जिद की जमीन पर कब्जे और सदर चुनाव से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। पूर्व सदर इसाक चौहान का कार्यकाल खत्म होने के बाद वक्फ बोर्ड ने जमील चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव पहले से था।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने प्रशासन पर उठाए सवाल
झगड़े के दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज को सुरक्षा के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया और जिला प्रशासन को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया।
स्थिति पुलिस के नियंत्रण में
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों को कोतवाली थाने बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।