CG- इंस्पेक्टर की मौत का कौन है गुनाहगार? शिकायत पर कार्रवाई नहीं होना ही वजह, या फिर कुछ और…

Rajjab Khan
2 Min Read

रायपुर 30 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की आत्महत्या मामले में पुलिस का जांच जारी है। हालांकि अभी तक की जांच में ये ये बातें सामने आयी है कि पुलिस ने मृतक कंपनी कंमांडेंट की शिकायतों पर गंभीरता नहीं दिखायी गयी, जिसकी वजह से ही इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने खुद को गोली मार ली। जांच में बातें सामने आयी है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी से विवाद हुआ था। दोनों में 27 दिसंबर मारपीट हुई, जिसकी अनिल सिंह गहरवाल ने राखी थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे नाराज होकर ही छत्तीसगढ़ आर्मड फोर्स के कंपनी कमांडेंट (इंस्पेक्टर) अनिल सिंह गहरवाल ने अपनी जान दी। सतना निवासी अनिल सिंह को आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर कंपनी कमांडर बनाया गया था। अनिल छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे। विभागीय प्रमोशन से हेड कॉन्स्टेबल बनने के बाद उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कंपनी कमांडर बनाया गया था। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) ने रविवार की शाम खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर PHQ की सुरक्षा में लगी बटालियन का अफसर था।

Share This Article