छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग ने फिर फेरबदल किया है। रायपुर पुलिस मुख्यालय से पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए हैं। इस लिस्ट में 9 पुलिस अधिकारी के नाम हैं। जिनमें 3 सब इंस्पेक्टर हैं।
ट्रांसफर किए गए पुलिस अधिकारियों में से 7 को नक्सल प्रभावित जिलों में भेजा गया है। इसको लेकर आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है। बता दें कि नक्सलवाद को खत्म करने और पुलिस विभाग के थानों में कसावट लाने के लिए ये कसावट पुलिस विभाग में की गई है।

आने वाले समय में और हो सकते हैं ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इसी के चलते आने वाले समय में और भी पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा सकते हैं। मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद पुलिस विभाग ने नक्सल ऑपरेशन और तेज कर दिया है।
