नेशनल हाइवे 43 पर हादसा, बाइक सवार की जान गई

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

नेशनल हाइवे 43, अंबिकापुर-सीतापुर मुख्यमार्ग में बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो युवकों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक नेशनल

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के मानपुर का निवासी युवक सूरज मझवार (25) अपने साथियों गोविंदपुर निवासी तुलेश्वर मझवार (22) और देवलाल (23) के साथ अपने ससुराल जाने के लिए बाइक से निकला था। सेदम मुख्यमार्ग में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गए।

एक युवक की मौत, एक घंटे तक जाम रहा NH

हादसे में बाइक सवार युवक सूरज मझवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं तुलेश्वर एवं देवलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों के बीच सड़क पर पड़े होने के कारण मार्ग में वाहनों का आवागमन रूक गया।

घटना की सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के आने पर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भेजा गया। चिकित्सकों ने सूरज मझवार को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का उपचार शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र में किया जा रहा है। एक घायल की हालत गंभीर है। दूसरे को मामूली चोटें आई हैं।

10 दिनों पूर्व हुए हादसे में तीन की मौत अंबिकापुर-पत्थलगांव मुख्यमार्ग पर बतौली से के पास लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके पूर्व 17 दिसंब र को सुआरपारा के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। इसमें एक युवक राजेश्वर घसिया (19) की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे में घायल सुवारपारा निवासी आशीष (23) और कुलदीप एक्का (19) की उपचार के दौरान 24 दिसंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई।

समय पर नहीं मिलती एंबुलेंस

बतौली क्षेत्र में एंबुलेंस की सेवा भी समय पर नहीं मिलने से घायलों का हॉस्पिटल पहुंचाने में देरी हो रही है। बीती रात हुए हादसे के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक घायल तड़पते रहे और मार्ग में जाम लग गया।

Share this Article