बिलासपुर. राज्य के नागरिकों विशेषकर ग्रामीण अंचलों एवं अनुसूचित क्षेत्र के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में व्यायाम शाला जिम उपकरण प्रदाय करने हेतु वर्ष 2020-21 के लिए जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी अंचलों के शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिला स्तरीय व्यायाम शाला समिति द्वारा चयनित किन्हीं 2 संस्थाओं को 2 लाख रुपए के व्यायाम शाला जिम उपकरण प्रदान किए जाएंगे। व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु शासकीय एवं अशासकीय जो व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक हों। उन्हें निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 10 जनवरी तक प्रस्तुत करना होगा।