बाइक सवार को बचाते समय कार पलटी, व्याख्याता की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भांजे की सगाई के सिलसिले में परिवार सहित कार से नागपुर महाराष्ट्र जा रहे केतका हाईस्कूल के फिजिक्स के व्याख्याता आशीष बोटकेवार 50 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना में उनकी व्याख्याता पत्नी रश्मि बोटकेवार को गंभीर चोटे आई हैं जबकि कार सवार उनके पुत्र व पुत्री को भी चोटे आई हैं।घटना 24 दिसंबर के शाम साढ़े छह बजे डोंगरगढ़ के पहले नागपुर मार्ग की है।

बताया गया कि क्रिसमस छुट्टी के बाद 23 दिसम्बर को वे सपरिवार अपने सेलेरियो कार से अपने पैतृक निवास महासमुंद के लिए निकले थे। वहां के बाद वे ससुराल गढ़चिरौली नागपुर जा रहे थे तभी डोंगरगढ़ के पास नागपुर महाराष्ट्र मार्ग में उनके कार के सामने अचानक आ गए बाइक सवार को बचाने में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें वे कार के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह कार से बाहर निकाल सपरिवार अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा था, इसी दौरान उनकी सांसे थम गई।

वहीं हादसे में उनकी व्याख्याता पत्नी रश्मि बोटके वार को भी गंभीर चोटे आई है जिनका नागपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके दोनों बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया गया कि कार वे खुद ड्राइव कर रहे थे पत्नी बगल में बैठी थी बच्चे पीछे की सीट में बैठे थे। हादसे की सूचना के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंच गए है। बुधवार को उनके पैतृक निवास महासमुंद में उनका अंतिम संस्कार िकया गया।

Share this Article