छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर के अंदर पति-पत्नी और मासूम बेटी की जली हुई लाश मिली है। सामान भी जले हुए मिले हैं। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में भगवत सिंह (40), तनु सिंह (35) और बेटी भाविया सिंह (2) की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि भागवत किराना दुकान चलाता था, जबकि महिला गृहणी थी।

राजनांदगांव जिले में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू किया
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और बसंतपुर पलिस को जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। सामान भी जलकर खाक हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम
बताया जा रहा है कि शुरूआती जांच में गैस सिलेंडर पाइप में लिकेज से हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही राजनांदगांव एसडीएम खेमलाल वर्मा, FSL की टीम, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक सहित उनकी टीम मौके पर पहुंची है।

राजनांदगांव में ब्लास्ट में परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई।
लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक की टीम मौके से सबूत जुटा रही है। कैसे हादसा हुआ है, किस वजह से आग लगी, इस तरह के सभी सवालों के जवाब हमारी टीम खोज रही है। लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।