घुट्कु धान उपार्जन केंद्र में दिखा अव्यवस्था का आलम, जमीन पर रखे धान को खा रही थी गायें

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।मंगलवार को घुटकु धान उपार्जन केंद्र में उस समय खलबली मच गई जब सवितर्क की टीम ने मंडी पहुंचकर वहां खरीदे जा रहे ध्यान के संबंध में जानकारी मांगी इस दौरान वहां उपस्थित किसानों ने मंडी प्रबंधक द्वारा 41 किलो से ज्यादा तौल करने की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी वही किसानों ने सवितर्क टीम को यह भी बताया कि मंडी प्रबंधक द्वारा किसानों से खरीदे हुए धान को सीधे जमीन पर रखवाया जा रहा है जिससे धान खराब होने की आशंका बनी हुई है।

इस तरह से सीधे तौर पर मंडी प्रबंधक द्वारा कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है । मीडिया पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि मंडी में गायों का जमावड़ा लगा हुआ था और गाय बोरी में मुंह लगाकर धान खा रही थी वही मंडी प्रबंधक इस बात से अनभिज्ञ नजर आए इधर मंडी की देखरेख के लिए कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक निगरानी समितियों का भी गठन हुआ है

लेकिन यह समितियां निगरानी छोड़कर समिति प्रबंधक के गुरुओं का काम करते हैं यदि इस समिति में जानकारी के लिए कोई व्यक्ति अथवा मीडिया से जुड़ा व्यक्ति पहुंचता है तो बकायदा उनके साथ रौब से बात की जाती है वही ये लोग हुज्जत बाजी पर उतारू हो जाते हैं । सवितर्क की टीम ने जब मंडी प्रबंधक से धान को जमीन पर रखे जाने की बात पूछी तो पूछताछ करने पर कुछ प्रबंधकों द्वारा यह कहा गया कि जो व्यवस्था होती है हम करते हैं वैसे भी पूर्व प्रबंधकों ने समितियों को कर्ज में डुबो दिया है बारदाने की कमी की वजह से किसानों की धान तौल लेट लतीफ हो रही है
इस तरह से मंडी प्रबंधकों द्वारा कलेक्टर द्वारा जारी किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Share This Article