अटल जन्म शताब्दी वर्ष: सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ के निर्माता को सीएम विष्णुदेव साय ने किया नमन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष देशभर में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का निर्माता और सुशासन का प्रतीक बताया।

सीएम विष्णुदेव साय का श्रद्धांजलि संदेश

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने लिखा:
“सुशासन के प्रणेता, ओजस्वी वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। राजनीति में शुचिता के नए आयाम स्थापित करने वाले अटल जी के विचार और कार्य हम सभी को राष्ट्र के नवनिर्माण और समाज कल्याण हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

अटल जी की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में विकास

सीएम साय ने अटल जी के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने भारत को वैश्विक मंच पर ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने लिखा:
“छत्तीसगढ़ के निर्माता और विकास के मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल को समूचा प्रदेश सम्मानपूर्वक स्मरण करता है। उनकी प्रेरणा से आज छत्तीसगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उनके जीवन मूल्य और आदर्श हमें समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”

रायपुर और जशपुर में विशेष कार्यक्रम

सुशासन दिवस के अवसर पर रायपुर और जशपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीएम साय इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण

  1. रायपुर के कार्यक्रम:
    • सुबह 10:45 बजे, रायपुर के अवंती विहार स्थित अटल चौक में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
    • 11:15 बजे, रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रदर्शनी का उद्घाटन।
  2. जशपुर जिले का दौरा:
    • दोपहर 12:00 बजे, सीएम रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे।
    • दोपहर 1:25 बजे, जशपुर के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली में अटल चौक के पास “अटल सुशासन चौपाल” में शामिल होंगे।
    • 2:45 बजे, कुनकुरी के सलियाटोली में “अटल सुशासन समारोह” में हिस्सा लेंगे।
      • इस दौरान विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
      • प्रकृति परीक्षण अभियान में भी भाग लेंगे।
  3. गृह ग्राम पहुंचेंगे:
    • शाम 4:05 बजे, सीएम साय अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत

अटल जी का जीवन और कार्य न केवल भारतीय राजनीति के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि समाज को सुशासन, शिक्षा और विकास का मार्ग दिखाते हैं। उनकी स्मृति में आयोजित ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति उनकी दूरदृष्टि को सम्मान देते हैं।

Share this Article