आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई पोताई पर हुए भृष्टाचार का मामला हुआ गर्म

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जगदलपुर,सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई पोताई पर हुए भृष्टाचार का मामला हुआ गर्म

आंगनबाड़ी रंगाई पोताई पर हुए भृष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन ब्यौरों (ACB) को युवा कांग्रेस सोशल मीडिया

स्थानिय स्थर पर उठी मांग दोषियों पर हो FIR

15 दिवस के अंदर मामले पर कार्यवाही न होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

महिला बाल विकास विभाग में रंगाई पोताई में हुई गड़बड़ी को लेकर बस्तर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ने की मांग मामले में लिफ्ट अधिकारी व ठेकेदार के ऊपर हो FIR नही तो होगा उग्र आंदोलन जिले में 539 आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगाई पोताई के नाम पर लग भग 32 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है जिसमे शासन के नियमों का पालन नही किया गया एंव विभाग द्वारा कार्यो का भौतिक सत्यापन एंव मूल्यांकन नही किया जिसको लेकर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया बस्तर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को उचित कार्यवाही कर FIR करने के लिए मिला इस दौरान अल्ताफ उल्ला खान,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला सयोंजक सत्या ठाकुर,जाहिद हुसैन, तरणजीत सिंह,पार्षद नेहा ध्रुव, पार्षद कमलेश पाठक,रोशन राज,राहुल निराला,सुनील ठाकुर,शिब्बू एंव अन्य सदस्य उपस्थित थे

Share this Article

You cannot copy content of this page