ग्राम पंचायत में 14वें वित्त की राशि डकार गए सरपंच और सचिव!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पंचों और ग्रामीणों ने जब खंगाला खाता तो उड़ गए होश !

05-जनवरी,2021

जशपुर-{सवितर्क न्यूज़}
जशपुर जिले में शासन के 14वें वित्त की राशि में भारी बंदरबांट किए जाने की खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि जिले के जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत कोरिया में कोरोना काल का फायदा उठाकर 14वें वित्त की राशि को सरपंच और सचिव मिलकर डकार गए। इस बात की जानकारी जब ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों और ग्रामीणों को मिली तो उनके होश उड़ गए और फिर शिकायत करने कलेक्टर से लेकर जनपद के अधिकारियों तक पहुंच गए।
सोमवार को मामले की शिकायत लेकर गोरिया ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच गए और वहां जाकर उन्होंने जनपद सीईओ को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि सरपंच और सचिव ने मिलकर पूरे पंचायत का खजाना ही खाली कर दिया है। 14वें वित्त में पंचायत के खाते में जमा करीब 14 लाख रुपयों में 5 या 6 लाख के काम किए गए बाकी बचे रुपयों का यहां के सरपंच सचिव के पास ना तो कोई हिसाब है, ना ही पूछने पर इनके द्वारा कोई हिसाब बताया जाता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page