कोविड अस्पताल के अधीक्षक डॉ.मनोज जायसवाल की कोरोना से मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read


कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पांच दिनों से चल रहा था इलाज

03-अक्टूबर, 2020


बिलासपुर

{सवितर्क न्यूज़} कोरोना मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थ्य विभाग की टीम को आज गहरा सदमा पहुंचा जब संभागीय कोविड अस्पताल के प्रभारी तथा जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज जायसवाल की कोरोना से ही मौत हो गई। डॉ. जायसवाल के भाई की मौत भी पिछले महीने हुई थी।
जिला अस्पताल में विगत वर्षों से पदस्थ डॉ. जायसवाल (52 वर्ष) की आज सुबह केयर एंड क्योर अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद उनका यहां बीते पांच दिनों से इलाज चल रहा था। संभागीय कोविड अस्पताल शुरू होने के बाद डॉ. मनोज जायसवाल पर मरीजों की देखभाल व स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। वे विनम्र स्वभाव के सहज व मिलनसार चिकित्सक थे। महामारी से निपटने के लिये दिये गये दायित्वों का वे निष्ठा से वहन कर रहे थे। बीते दिनों उनकी तबियत बिगड़ी तो कोविड टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें निजी अस्ताल में भर्ती कराया गया था।
बीते माह ही डॉ. जायसवाल के छोटे भाई व गायत्री हॉस्पिटल सरकंडा के संचालक डॉ. अजय जायसवाल की मौत हो गई थी। वे हॉस्पिटल स्थित अपने कक्ष में मृत पाये गये थे।

Share this Article