कांग्रेस सेवादल निगरानी समिती द्वारा जांजी प्रबंधक को बोला गया की किसानो को तुरंत बारदाने उपलब्ध कराए जाएं मंडी में घोर लापरवाही बरती जा रही है जमीन में धान को रखा जा रहा है

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर कांग्रेस सेवादल के सोशल मिडीया प्रभारी कमल दुसेजा जिला सचिव मो अयुब यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष प्रीति प्रधान के दुारा आज दिनाक 04:01:2021 को जांजी सेवा सहकारी समिति मर्यादीत क्रमाकं 27 एंव सीपत सेवा सहकारी समिति मर्यादीत क्रमाकं 26 निगरानी समिति ने निरीक्षण किया गया

जिसमे जांजी के मंडी मे 11:30 बजे तक तौल चालु नही की गई थी न किसानो बारदाना दिया गया था जब की बारदाना पर्यापत मात्रा मे बारदाने पडे मिले किसानो से बात करने पर यह पता चला की किसान सुबह 9 बजे से मंडी मे बैठे हुऐ हे लेकीन प्रबंधक द्वारा उन्हें बारदाने नही दिये जा रहे हे जब निगरानी समिति ने प्रबंधक से पूछताछ की तब प्रबंधक ने जवाब दिया धान का उठाव हो रहा है जब उठाओ हो जाएगा तब बारदाने दे दिए जाएंगे

तब निगरानी समिती दुारा प्रबंधक को बोला गया की किसानो को तुरंत बारदाने उपलब्ध कराए जाएं मंडी में घोर लापरवाही बरती जा रही है जमीन में धान को रखा जा रहा है कोई व्यवस्था नहीं है मौसम भी करवट बदल रहा है कब वर्षा हो जाऐ ईसका पता नही नमी जांच यंत्र के बारे में प्रबंधक दिलीप साहू जी से पूछा गया तो चोरी होने की जानकारी दि गई वही हाल सीपत मंडी सेवा सहकारी समिति मर्यादित क्रमांक 26 निरीक्षण करने पर 41 किलो ग्राम से ऊपर 41 किलो के आस पास तौल पाई गई

एवं पन्नी बिछाकर धान की बोरियां रखी गई है न कुपिंग की गई है न फड बनाया गया है लेखापाल द्वारा जानकारी दी गई है कि नया बारदाना नहीं होने की वजह से कल की खरीदी नहीं की जाएगी प्रबंधक प्रभाकर वैष्णो मेडिकल कारण से हफ्ते भर से छुट्टी में चल रहे हैं धान जमीन पर रखी

गई है इसकी जानकारी पूछने पर टाल मटोल जवाब दिए जा रहे है जिसकी विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए

Share this Article

You cannot copy content of this page