पुलिस जवान की पिटाई: पान दुकान बंद कराने गए जवान को संचालक और बेटे ने डंडे से पीटा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मरवाही: पुलिस जवान पर पान दुकान संचालक और बेटे ने किया हमला, आरोपियों की तलाश जारी

मरवाही में देर रात पान दुकान बंद कराने गए पुलिस पेट्रोलिंग टीम के जवान के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पान दुकान संचालक और उसके बेटे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

देर रात तक खुली पान दुकान को लेकर थी शिकायत

घटना मरवाही बस स्टैंड के पास की है, जहां सुनील गुप्ता और उनके बेटे स्पर्श गुप्ता पान ठेला चलाते हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि देर रात तक दुकान खुली रहने से असामाजिक तत्व वहां एकत्रित हो जाते हैं, जिससे माहौल खराब होता है।

जवान पर किया डंडे से हमला

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जवान रमेश जायसवाल दुकान बंद कराने पहुंचे। इसी दौरान पान दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उनके बेटे स्पर्श गुप्ता ने बहस करते हुए दुकान पर रखे डंडे से रमेश जायसवाल पर हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

मरवाही थाना प्रभारी रणछोर सेंगर ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। थाना प्रभारी ने यह भी आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में रोष

इस घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस जवान के साथ हुई मारपीट ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Share This Article