कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक की दबंगई, दुष्कर्म का केस वापस लेने पीड़िता पर बना रहा दबाव

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे ने मंगला की रहने वाली महिला के साथ फेसबुक में दोस्ती की, फिर उसका पुलिस क्वार्टर में ले जाकर बलात्कार किया. पीड़िता ने मामले में प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. फिर दर्ज होने के बाद आरोपी प्रधान आरक्षक ने महिला के पति को जान से मारने एक्सीडेंट कर दिया. इस मामले में भी पीड़िता ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज कराया है.

प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे
पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे लगातार उसे कैसे वापस लेने धमकी दे रहा है. और नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले में पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से दोषी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश की है.

आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी, वह कोतवाली थाने में बना हुआ है. और लगातार पीड़िता को केस वापस लेने और वर्दी का खौफ दिखाकर लगाकर धमकी दे रहा है.

Share This Article