सहकारी समिति के गोदाम से 80 बोरा धान चोरी, बाइक से ले जाते हुए दो गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सहकारी समिति के गोदाम से 80 बोरी धान चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र के हिरेतरा सहकारी समिति के गोदाम से 80 बोरी धान चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

चोरी की घटना ऐसे हुई

घटना की रिपोर्ट सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक राजू लाल पटेल (33 वर्ष), निवासी ग्राम घोठा, ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र हिरेतरा में 14 नवंबर से किसानों से धान खरीदी शुरू हुई थी। धान के बोरों को लाट में रखा गया था, जिसमें प्रत्येक लाट में लगभग 2500 बोरे होते हैं।

13 दिसंबर की शाम को जब बोरों की संख्या का मिलान किया गया, तो 80 बोरे गायब मिले। चौकीदार युवराज वर्मा ने बताया कि घटना के समय वह काम से ग्राम घोठा स्थित दूसरे धान खरीदी केंद्र गया हुआ था। सोमवार सुबह जब वह वापस लौटा, तो लाट में रखे बोरों की संख्या कम पाई। गिनती के बाद पता चला कि 2500 बोरों में से 80 बोरे गायब हैं।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जांच में करण पारधी (21) निवासी घटिया खुर्द, नंदिनी नगर, और रघु पारधी (19) निवासी बिरझापुर, धमधा, का नाम सामने आया। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने चोरी की योजना बनाकर बाइक से 80 बोरे धान चुराए।

पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया है। अब दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page