गरियाबंद में ED की कार्रवाई: 2 करोड़ की संपत्ति खरीद की जांच, शराब घोटाले से जुड़ाव की आशंका
गरियाबंद जिले के मैनपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी इकबाल मेमन के घर छापा मारा। बुधवार सुबह 6 बजे ED की टीम 10 से ज्यादा गाड़ियों के साथ उनके घर पहुंची और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगालने शुरू किए। इकबाल मेमन को छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए जा रहे राइस मिल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल मेमन के बेटे गुलाम मेमन द्वारा बनाई जा रही थी। ग्रामीणों ने ED को लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि बेरोजगार गुलाम ने पिछले डेढ़ साल में मैनपुर में 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति खरीदी है।
शिकायत में यह भी कहा गया कि गुलाम मेमन शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का मौसेरा भाई है। शिकायत की पुष्टि के बाद ED की टीम ने यह कार्रवाई की।
संपत्ति और दस्तावेजों की जांच
ED टीम प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।
जाड़ापदर में बनाए जा रहे राइस मिल का भी रिकॉर्ड जांच के दायरे में है।
ग्रामीणों ने इस राइस मिल को लेकर अपने विरोध के साथ संपत्ति खरीद की असमान्य गतिविधियों का मुद्दा उठाया था।
शराब घोटाले से संभावित संबंध
मामले की जांच इस बात पर केंद्रित है कि मैनपुर में खरीदी गई संपत्ति का संबंध शराब घोटाले की अवैध कमाई से तो नहीं है। ED की कार्रवाई से जुड़ी और जानकारियां आने वाले समय में सामने आ सकती हैं।
यह कार्रवाई राज्य में चल रहे बड़े भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच का हिस्सा है।
Editor In Chief